नवापारा राजिम (रायपुर क्षेत्र) के स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर जगमोहन सिंह की जीवनी -----------------

 ठाकुर जगमोहन सिंह का संक्षिप्त जीवन परिचय एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान

          ठाकुर जगमोहन सिंह पिता जयराम सिंह का जन्म ग्राम जौंदा पोस्ट पोड- **चंपारण** तहसील अभनपुर जिला रायपुर छ०ग० के मालगुजार परिवार में हुआ था A  इनके परिवार में चार भाई एक बहन थी ! इसके बडे- भाई ठाकुर मुन्ना लाल सिंह छ०ग० राजपूत समाज रहटादाह १२८२ के संस्थापक रहे ! जिन्होंने बैश्य परिवार को संस्थापित किया ! चारो भाई मूलरूप से जौंदा में आबाद रहे ! ठाकुर जगमोहन सिंह के परदादा ठाकुर केसरी सिंह बैस बाड़ा क्षेत्र के ग्राम दौडीयाखेडा **कल्याणपुर** जिला उन्नव उत्तर प्रदेश से आये थे ! इनके परिवार में राजाराव राम बक्स सिंह अंतिम शासक हुए ! जिन्हें अंग्रेजी हुकूमत के दौरान अंग्रेजो के खिलाफ विद्रोह करने एवं सन १८५७ के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के कारण गंगा किनारे बक्सर में झाड़ के उपर अंग्रेजो के द्वारा फांसी में लटका दिए गये ! जिसका आज भी उसका स्मारक बक्सर में विद्यमान है ! उसके नाम पर आज भी २४ दिसंबर को प्रतिवर्ष बलिदान दिवस के रूप में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ! 

          जगमोहन सिंह ठाकुर मैट्रिक इंग्लिश माध्यम से १९३७ में उत्तीर्ण हुए तथा मैट्रिक उत्तीर्ण कर नार्मल स्कूल बिलासपुर में शिक्षकीय प्रशिक्षण लेकर प्रशिक्षकीय कार्य किये ! उसी हालत में एक वर्ष बाद बेसिक ट्रेनिग के नार्मल स्कूल सिवनी में पुनः डी सुशील बुनियादी प्रशिक्षण के लिए प्रतिनियुक्ति **डिप्टी** प्रतिनियुक्ति किया गया ! जहाँ से १ माह बाद उत्तीर्ण होकर पुनः राजिम मिडिल स्कूल में शिक्षकीय कार्य के लिए नियुक्ति हुई ! वहा कार्य करते हुए भारतीय स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में स्थिपा देकर भाग लिया ! जिसमे उन्हें ब्रिटिश सरकार की ओर से ६ माह की सजा सुनाई गई ! 
           डा. जगमोहन सिंह गाँव में डा. ठाकुर के रूप में लोकप्रिय रहे साथ ही गरीबो का मुक्त में ईलाज करते रहे ! वे सदैव सरल व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे ! उनका ८४ वर्ष के उम्र में दिनांक ०६/०६/२००६ को सवर्गवास हो गया ! ताम्र उनको केद्रीय सरकार तथा प्रांतीय सरकार की ओर से सम्मान निधि दिया जाता रहा ! 


            ( https://youtu.be/B4TRCmMaNLE )/ 

                         ( https://youtu.be/cb7o3tvlbTw)

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog